टीडीसी के पूर्व चेयरमेन हेमंत दिवेदी के बाद बीजेपी अब अपनी साख बचने के लिए अब किसको बलि का बकरा बनाएगी, जबकि बीजेपी मे भ्रष्ट नेताओ की काफी तादात है, वसे भी मात्र हेमंत दिवेदी के हटने से जनता खुश होने वाली नहीं है, क्यों की राज्य मे पिछले ११ वर्षो मे कांग्रेस और बीजेपी नेताओ ने जमकर लूट खसूट मचाई है ... देखना है जनता इसबार कैसा जबाब देती है?