पुतला दहन आज कल बिरोध जताने का एक आसान तरीका बनते जा रहा है , जिससे आम आदमी को ही परेशानी नहीं हो रही है बल्कि पर्यावरण को भी खतरा बना है , एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में उत्तराखंड राज्य को पुतला फूकने मै पहला स्थान मिला है, पुतला फूकने वाले कभी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है , जरा सोचो .. क्या पुतला फुकने के अलावा कोई और तरीका नहीं अपनाया जा सकता है बिरोध का..?
No comments:
Post a Comment